Election Express Video: भोरे के मुसहरी बाजार में सजी राजनीतिक चौपाल, जनता ने कर दी शिक्षा-स्वास्थ्य समेत इन सवालों की बौछार
Election Express Video: बिहार में विधानसभा चुनाव अक्तूबर-नवंबर में संभावित है. चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से अपने एजेंडे को तैयार किया जा रहा. ऐसे में प्रभात खबर ने जनता के मुद्दे, समस्या जिससे वे रोज जूझ रहे हैं. इसे सरकार व प्रमुख राजनीतिक दलों तक पहुंचाने के लिए प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के माध्यम से मंगलवार को जिले में चौथे दिन भोरे सु विधानसभा क्षेत्र के मुसेहरी बाजार स्थित मिडिल स्कूल के कैंपस में चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें विधानसभा की जनता ने खुलकर अपनी मुद्दों को साझा किया. लोगों ने अपनी मांगों को प्रभात खबर के समक्ष रखकर समाधान की अपील की.
By Radheshyam Kushwaha | July 29, 2025 9:19 PM
Election Express Video: गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा क्षेत्र के मुसहरी बाजार में मंगलवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस भोरे विधानसभा क्षेत्र के मुसेहरी मिडिल स्कूल के कैंपस में चौपाल का आयोजित किया. कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रवासियों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की शपथ दिलाकर की गयी. इसके बाद मंचीय परिचर्चा की विधिवत शुरुआत हुई, जिसमें सत्ता और विपक्ष के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया. इसमें भोरे में डिग्री कॉलेज के अभाव में बिखरता करियर व बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बना. चौपाल में जनसुराज से प्रीति किन्नर, जदयू से जितेंद्र द्विवेदी, भाजपा से अमरेश राय व सुभाष पटेल, राजद से गामा यादव और कांग्रेस से दिनेश मांझी मंच पर मौजूद रहे.
नेताओं से सीधा सवाल
चौपाल की खास बात यह रही कि आम जनता को नेताओं से सीधा सवाल पूछने का अवसर मिला, जिसका उन्होंने भरपूर उपयोग किया. स्थानीय लोगों ने बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, रोजगार, पलायन और नल-जल जैसी बुनियादी समस्याओं पर सवालों की बौछार कर दी. विपक्ष के नेताओं से उनके पूर्व कार्यकाल में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर सवाल उठे, वहीं सत्ता पक्ष से वर्तमान योजनाओं की जमीनी सच्चाई और अधूरी परियोजनाओं पर जवाब मांगा गया. इस दौरान महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही. मंचासीन जनसुराज नेत्री प्रीति किन्नर ने महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सामाजिक समानता जैसे मुद्दों पर स्पष्ट और सशक्त रूप से अपनी बात रखी.
महिलाएं आज भी कर रही मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष
प्रीति किन्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही हैं. चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के कार्यकर्ताओं के बीच कई बार तीखी बहस और नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस बल की सघन तैनाती के कारण माहौल पूरी तरह नियंत्रण में रहा. कार्यक्रम में लोगों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शा रही थी कि क्षेत्र की जनता अब केवल वादों से नहीं, ठोस कार्य और जवाबदेही चाहती है. प्रभात खबर की इस लोकतांत्रिक पहल ने जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधा संवाद स्थापित कर लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत किया है. चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों ने स्पष्ट संकेत दिया कि वे अब जागरूक हो चुके हैं और आने वाले चुनाव में सोच-समझकर मतदान करेंगे.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .