कटेया के गांवों में बिजली संकट गहराया, गर्मी और अंधेरे से बेहाल हैं लोग

कटेया. प्रखंड के दर्जनों गांव इन दिनों गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे हैं. लगातार बिजली कटौती और अनियमित आपूर्ति के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 22, 2025 6:20 PM
an image

कटेया. प्रखंड के दर्जनों गांव इन दिनों गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे हैं. लगातार बिजली कटौती और अनियमित आपूर्ति के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. भीषण गर्मी और उमस के बीच लोग राहत के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 24 घंटे में मुश्किल से 10 से 12 घंटे बिजली मिलती है, जबकि कई गांवों में यह आपूर्ति घटकर 4 से 6 घंटे ही रह गयी है. वहीं तेज गर्मी और उमस के इस मौसम में बिजली कटौती ने लोगों की नींद और दिनचर्या दोनों छीन ली है. रात में बिजली गुल होने से लोगों को ठीक से सोना भी नसीब नहीं हो रहा. पंखा और कूलर केवल शोपीस बनकर रह गये हैं. महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक परेशान हैं. बिजली का इंतजार करते हुए लोग गर्मी से जूझते रहते हैं. बिजली संकट का सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है. ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी दोनों ही प्रभावित हो रही हैं. छात्र समय पर पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पा रहे. वहीं, किसान भी इस संकट से अछूते नहीं हैं. धान की फसल की सिंचाई के लिए किसान बिजली चालित पंप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बिजली नहीं होने से खेतों की सिंचाई समय पर नहीं हो पा रही है, जिससे फसल सूखने की कगार पर है.

इन गांवों में हालत सबसे खराब

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version