सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा, कुचायकोट उत्तरी व पूर्वी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 जल्द से जल्द नियुक्त करने का निर्देश दिया गया. जिला सह मंत्री चंदन तिवारी ने बूथ सशक्तीकरण अभियान को लेकर समीक्षात्मक बैठक की और पार्टी द्वारा निर्देशित सभी सांगठनिक कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं. बैठक में मंडल अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, अमोद पांडेय, हरेराम सिंह, ज्ञानचंद साह, नगवाली तिवारी, प्रमोद तिवारी, आशापूरन राम, सोमनाथ दुबे, विद्या पांडेय, मधुबाला ओझा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें