तेली उत्थान समिति की बैठक में सहयोग और पारदर्शिता पर दिया गया बल

हथुआ. हथुआ में तेली उत्थान समिति की बैठक की गयी. बैठक में समिति के संचालन में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक भावना का पालन करने पर बल दिया गया.

By ASHOK MISHRA | August 5, 2025 5:59 PM
an image

हथुआ. हथुआ में तेली उत्थान समिति की बैठक की गयी. बैठक में समिति के संचालन में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक भावना का पालन करने पर बल दिया गया. इसमें समिति के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी. समिति के उपाध्यक्ष संजय स्वदेश ने बताया कि यह बैठक सहयोग, पारदर्शिता और लोकतंत्र की भावना का मजबूत करने को लेकर हुई. इसमें आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई और समिति की वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी. समाज के उत्थान को लेकर एक प्रभावी योजना चलाने के लिए मंथन हुआ. समिति के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि समाज को जोड़ना, सबकी आवाज को महत्व देना और बिना भेदभाव के समग्र विकास की दिशा में कार्य करना ही समिति का उद्देश्य है. ब्रजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें किसी एक व्यक्ति विशेष के अधीन रहकर नहीं, बल्कि आपसी सम्मान और समानता के साथ कार्य करना है. मौके पर संजय स्वदेश, मनोज कुमार, ब्रजेश गुप्ता, गोविंद प्रसाद, रवींद्र गुप्ता, बृजकिशोर साह, डाॅ हेमंत गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, अमरेश कुमार, संतोष कुमार, पूर्व सैनिक कन्हैया गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, समर प्रकाश, कुमार मृत्युंजय, अरविंद कुमार, रामाशंकर साह, हरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version