गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के लोहारपट्टी नेचुआ पांडेय टोला के पास नहरपट्टी के समीप एक युवक को 18 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपित अभिषेक कुमार तिवारी, जो पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के ठकराहा नौतन गांव के निवासी है, के पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी कर टीम ने अभिषेक को रंगे हाथों पकड़ लिया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें