Bihar News: शराब तस्करों की होली प्लानिंग पर पुलिस ने फेरा पानी, जब्त कर लिया लाखों का स्टॉक
Bihar News: गोपालगंज जिले की मीरगंज पुलिस ने जेपी चौक इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए 136 लीटर शराब जब्त की है. लेकिन इस कार्रवाई के दौरान मौके से दो तस्कर फरार हो गए.
By Anand Shekhar | February 17, 2025 7:14 PM
Bihar News मनीष राज, गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में होली पर मौज -मस्ती और डिलीवरी के लिए तस्करों ने लाखों की शराब स्टॉक कर रखी थी. लेकिन शराब को कहीं ले जाया जा पाता उससे पहले ही मीरगंज थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पूरे स्टॉक को जब्त कर लिया. हालांकि छापेमारी के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने दोनों तस्करों की पहचान कर ली है. इस कार्रवाई से पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. मीरगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
मौके से फरार हुए तस्कर
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि जेपी चौक के पास सड़क किनारे कुछ शराब तस्कर शराब की खेप लेकर पहुंचे हैं. खबर मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां शराब तस्कर लक्ष्मी नगर वार्ड 2 निवासी दीपक कुमार और व्यापार मंडल के पीछे वार्ड 5 निवासी मोहित कुमार मौजूद थे. पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने जेपी चौक के पास कूड़े की तलाशी ली तो वहां से 136 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि दोनों तस्कर यूपी से शराब की खेप लाकर उसे छिपाकर बाजार में सप्लाई करते थे. पुलिस ने इस मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .