पंचदेवरी. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बुधवार को कैंप आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों का इ-केवाइसी किया गया तथा संबंधित कागजात जमा कराये गये. इस दौरान किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. खालगांव पंचायत के गहनी व बातल चोरहा में आयोजित कैंप में कृषि समन्वयक पंकज पांडेय ने किसानों को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को जमाबंदी अपने नाम से कराना होगा. जिस किसान के नाम से जमाबंदी नहीं होगी, उनकी फार्मर रजिस्ट्री भी नहीं होगी. फार्मर रजिस्ट्री की उपयोगिता के बारे में भी किसानों को पूरी जानकारी दी गयी. किसानों को बताया गया कि एग्रीस्टैक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है. इस कार्य में कृषि विभाग के साथ राजस्व विभाग के कर्मी भी लगे हुए हैं. इसके लिए किसान अपना आधार कार्ड तथा जमीन का डिटेल लेकर पहले कृषि समन्वयक के पास जायेंगे, जहां उनका इ- केवाइसी होगा. इसके बाद राजस्व कर्मचारी के लॉगिन आइडी पर उनका डिटेल अपलोड किया जायेगा. वहां से किसानों का 16 अंकों का फार्मर रजिस्ट्री आइडी जेनेरेट होगा. इसमें उनका नाम, पता और बैंक का सारा डिटेल उपलब्ध रहेगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को रजिस्ट्री में प्राथमिकता दी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें