गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव में गुरुवार की रात चोरी के दौरान हुई मारपीट की घटना में दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रघुनंदनपुर निवासी कृष्णा महतो के घर में आधी रात को चोर घुस आये. चोरी का विरोध करने पर चोरों ने घर के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की. हमले में कृष्णा महतो, उनकी पत्नी सुभावती देवी और पुत्री नंदनी कुमारी बुरी तरह घायल हो गये. घायल परिजनों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है. फुलवरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है. पीड़ित परिवार द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें