गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढवालिया गांव में मंगलवार की सुबह पानी गिराने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ढोढवालिया गांव निवासी रामपुकार राम का अपने पड़ोसियों से पानी गिराने को लेकर विवाद हो गया. कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाइ शुरू हो गयी. विवाद बढ़ने पर पड़ोसियों ने रामपुकार राम की पुत्री निभा कुमारी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से निभा कुमारी को कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल युवती का इलाज जारी है. वहीं, पीड़ित परिवार ने घटना की लिखित शिकायत कुचायकोट थाना में देने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें