गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में आपसी रंजिश में हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. बुधवार को सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी लोगों में रमावती देवी, पुष्पा देवी, सूरज कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं. परिजनों के अनुसार, किसी पुराने विवाद को लेकर पड़ोसियों से कहासुनी हो गयी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. आरोप है कि पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर चारों लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद परिजनों ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें