मतदाता सूची की शुद्धता व लोकतंत्र की मजबूती के लिए भरें मतगणना प्रपत्र

गोपालगंज. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डीसीएलआर रंजना भारती की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार, सिधवलिया में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By Sanjay Kumar Abhay | July 15, 2025 5:28 PM
an image

गोपालगंज. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डीसीएलआर रंजना भारती की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार, सिधवलिया में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करना, विभिन्न चरणों में उत्पन्न हो रही समस्याओं का समाधान करना एवं कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था. रंजना भारती ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत सभी कार्यों को पूर्ण करें. उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती की आधारशिला है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version