कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में गोबर रखने के विवाद में तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इस मामले में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित प्रभुनाथ सिंह ने बताया है कि उनकी पड़ोसी शारदा सिंह सहित छह लोगों से गोबर रखने को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन उस समय माहौल शांत हो गया और सभी लोग अपना-अपना काम करने लगे. उसके बाद वह, अपने भाई और भाभी तीनों लोग बथान पर गये. करीब 9:00 बजे हम तीनों लोग बथान से लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाये उपरोक्त सभी लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया और गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें