कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलही डीह गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आयी है. पीड़ित जयप्रकाश राय की ओर से थाने में पांच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, जयप्रकाश राय ने अपने खेत में 20 दिन पहले धान की बोआइ की थी. आरोप है कि विश्वनाथ राय, दीनानाथ राय और उनके परिवार के सदस्यों ने उस जमीन पर अवैध कब्जे की नीयत से पौधा लगा दिया. अगली सुबह जब जयप्रकाश और उनके भाई विनोद राय खेत में पहुंचे, तो विवाद हुआ. इसी दौरान किशन राय सहित अन्य लोगों ने दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. झड़प में जेब में रखे 1350 रुपये और गले की सोने की चेन भी लूट ली गयी. वीडियो बनाने पर जितेंद्र राय को भी धमकाया गया और उनसे जबरन फोटो खिंचवाई गयी. पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी भी दी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें