अज्ञात महिला का शव मिलने के मामले में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के हुसैनपुर टोला के चंवर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की घटना में पुलिस ने स्थानीय चौकीदार दिलीप यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

By SHARWAN KUMAR | May 10, 2025 7:30 PM
an image

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के हुसैनपुर टोला के चंवर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की घटना में पुलिस ने स्थानीय चौकीदार दिलीप यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना की सूचना मिलने के दूसरे दिन यह मामला दर्ज हुआ. चौकीदार ने अपने आवेदन में बताया कि 8 मई की रात करीब 8:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि हुसैनपुर टोला के चंवर में एक महिला का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने बताया कि शव श्यामलाल मंडल के खेत के पास झाड़ी में मिला. मृतका की उम्र करीब 24 वर्ष, लंबाई लगभग 5 फुट 3 इंच थी. उसने आसमानी रंग का टी-शर्ट और लाल रंग का चेकदार पायजामा पहन रखा था. शव पेट के बल लेटा था, पैर मुड़े हुए थे और चेहरा झाड़ी में छुपा हुआ था. शरीर पर जख्म के निशान थे और चेहरा काफी सूजा हुआ था. इससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जतायी जा रही है. चौकीदार द्वारा मृतका की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. उनका मानना है कि अज्ञात महिला की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से झाड़ी में फेंका गया है. पुलिस ने चौकीदार के दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version