बैकुंठपुर सीएचसी में लगी आग, लपटें व धुआं देखकर मच गयी अफरातफरी

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. सुबह करीब 11 बजे मरीजों से लेकर स्वास्थ्यकर्मी तक अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे. तभी अचानक आग की लपटें और धुआं उठता देख अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी.

By Sanjay Kumar Abhay | July 28, 2025 5:14 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. सुबह करीब 11 बजे मरीजों से लेकर स्वास्थ्यकर्मी तक अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे. तभी अचानक आग की लपटें और धुआं उठता देख अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग आग की दिशा में भागे तो देखा कि अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह के चैंबर में आग लगी है. नजदीक से देखने पर पता चला कि चेंबर में रखे फ्रीजर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. पूरे अस्पताल परिसर में भगदड़ और अफरातफरी का माहौल बन गया. मरीज जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, सूचना मिलते ही थाने में तैनात अग्निशमन दल ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं, स्वास्थ्यकर्मियों ने भी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने में मदद की. बताया गया कि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती मरीज घबराकर अस्पताल छोड़कर भाग निकले. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनके चेंबर में रखी फ्रीज, गर्मी से राहत के लिए लगी एसी, कुर्सी, टेबल, बेड और अन्य सामान जलकर राख हो गये हैं. करीब एक घंटा तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही, जिसके बाद हालात सामान्य हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version