फतेहपुर में बिजली का तार टूटने से लगी आग, चार घर जले

नगर पर्षद के वार्ड 15 में भरी दोपहरी में जब सूर्य की प्रखंड किरणें आग उगल रही थी, तभी फतेहपुर में बिजली का तार टूटने से लगी आग ने चार घरों को स्वाहा कर दिया.

By SANJAY TIWARI | April 9, 2025 7:35 PM
an image

बरौली. नगर पर्षद के वार्ड 15 में भरी दोपहरी में जब सूर्य की प्रखंड किरणें आग उगल रही थी, तभी फतेहपुर में बिजली का तार टूटने से लगी आग ने चार घरों को स्वाहा कर दिया. इन चार घरों में से सुरेन्द्र महतो तथा ललन महतो के घर तथा उसमें रखे सामान पूरी तरह जल गये. वहीं शंभु व रम्भू महतो के घरों में आग से आंशिक क्षति हुई. घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर करीब दो बजे पोल से घरों की ओर जा रहा एक तार अचानक टूट कर दरवाजे पर रखे खरही के बोझा पर गिर पड़ा और आग पकड़ ली. जब तक कोई कुछ समझता, तब तक खरही के बोझे भयंकर रूप से जलने लगे तथा बगल के घरों तक पहुंचकर उनको भी जलाने लगे. ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गयी तथा सभी अपने-अपने घराें से बाल्टी आदि लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों ने पंपसेट चालू किया और काफी प्रयत्न के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक चार घर जल गये थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version