उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में घर बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. एक पक्ष की घायल रुखसाना खातून और उनके बेटे इरफान अली व दूसरे पक्ष की घायल जूली सिद्दीकी, उनकी मां शाहीना परवीन और भाई खुशनवाज आलम का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में कराया गया. मामले में एक पक्ष की घायल रुखसाना खातून के आवेदन पर पड़ोसी खुशनवाज उर्फ झुना, सहनारा खातून, अब्दुल कलाम और हाजरा खातून व दूसरे पक्ष की घायल जूली सिद्दीकी के आवेदन पर मो हसीब उर्फ बदरी, उनके बेटे इरफान अली, पत्नी रुखसाना खातून और बेटी नरगिस खातून के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी करने के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें