गोपालगंज. आज सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालययाें में महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. शहर से लेकर ग्रमाीण क्षेत्रों के शिवालयों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. सुबह में जालभिषेेक, रूद्राभिषेक, तो शाम में महाआरती होगी. सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी कर ली है. मंदिर समिति की ओर से भी स्थानीय स्तर पर वालंटियर तैनात किये गये हैं. शहर के जनता सिनेमा रोड में स्थित बालखंडेश्वर महादेव मंदिर, जादोपुर रोड में स्थित शिव मंदिर, पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर, अफसर कॉलोनी स्थित चंद्रमौलिश्वर महादेव, थावे रोड स्थित हलखोरी साह के तालाब के पास ऐतिहासिक शिव मंदिर, बंजारी, बसडीला, मशानथाना में महादेव मंदिर ,भोरे के लच्छीचक में महाभारत कालीन राजा भूरिश्रवा के द्वारा स्थापित महादेव मंदिर, कटेया के गौरा, घुर्नाकुंड, फुलवरिया के ऐतिहासिक कोयला देवा महादेव मंदिर, हथुआ के बउरहवां बाबा, इटवा धाम में महादेव मंदिर, मांझा के ऐतिहासिक शिव मंदिर उदंत राय के बंगरा गांव में स्थित महादेव मंदिर, कोईनी स्थित शिव मंदिर, सिधवलिया के शेर स्थित महादेव मंदिर, डुमरिया में प्राचीनतम महादेव मंदिर तो कुचायकोट के भठवां शिव मंदिर कुचायकोट में ऐतिहासिक शिव मंदिर अमवां विजयपुर स्थित बाबा विजयनाथ महादेव मंदिर, रमजिता स्थित कर्तानाथ रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, ऐतिहासिक शिव मंदिर बंगरा, बथना, पहाड़पुर, बलिवन सागर, शाहपुर पकड़ीयार, गरेयाखाल के भुवनेश्वरनाथ मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है. उधर देवघर के बैद्यनाथ धाम जाने वाले कांवरिये थावे मंदिर में दर्शन को पहुंचेगे.
संबंधित खबर
और खबरें