gopalganj news. तीसरी सोमवारी पर महादेव को जलार्पण के लिए उमड़ेगा आस्था का सैलाब

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को किया चाक-चौबंद, प्रमुख मंदिरों पर बढ़ी निगरानी, शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों में सुबह पांच बजे से गूंजेगा हर हर महादेव का जयघोष

By Shashi Kant Kumar | July 27, 2025 9:24 PM
an image

गोपालगंज. आज सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालययाें में महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. शहर से लेकर ग्रमाीण क्षेत्रों के शिवालयों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. सुबह में जालभिषेेक, रूद्राभिषेक, तो शाम में महाआरती होगी. सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी कर ली है. मंदिर समिति की ओर से भी स्थानीय स्तर पर वालंटियर तैनात किये गये हैं. शहर के जनता सिनेमा रोड में स्थित बालखंडेश्वर महादेव मंदिर, जादोपुर रोड में स्थित शिव मंदिर, पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर, अफसर कॉलोनी स्थित चंद्रमौलिश्वर महादेव, थावे रोड स्थित हलखोरी साह के तालाब के पास ऐतिहासिक शिव मंदिर, बंजारी, बसडीला, मशानथाना में महादेव मंदिर ,भोरे के लच्छीचक में महाभारत कालीन राजा भूरिश्रवा के द्वारा स्थापित महादेव मंदिर, कटेया के गौरा, घुर्नाकुंड, फुलवरिया के ऐतिहासिक कोयला देवा महादेव मंदिर, हथुआ के बउरहवां बाबा, इटवा धाम में महादेव मंदिर, मांझा के ऐतिहासिक शिव मंदिर उदंत राय के बंगरा गांव में स्थित महादेव मंदिर, कोईनी स्थित शिव मंदिर, सिधवलिया के शेर स्थित महादेव मंदिर, डुमरिया में प्राचीनतम महादेव मंदिर तो कुचायकोट के भठवां शिव मंदिर कुचायकोट में ऐतिहासिक शिव मंदिर अमवां विजयपुर स्थित बाबा विजयनाथ महादेव मंदिर, रमजिता स्थित कर्तानाथ रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, ऐतिहासिक शिव मंदिर बंगरा, बथना, पहाड़पुर, बलिवन सागर, शाहपुर पकड़ीयार, गरेयाखाल के भुवनेश्वरनाथ मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है. उधर देवघर के बैद्यनाथ धाम जाने वाले कांवरिये थावे मंदिर में दर्शन को पहुंचेगे.

धनेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ेंगे श्रद्धालु

बैकुंठपुर.

मीरगंज के औघड़दानी शिव मंदिर में होगी भीड़

मीरगंज शहर के स्टेशन रोड स्थित औघड़ दानी शिव मंदिर में तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ होगी. सावन मास के तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की पहुंचने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने बेहतर तैयारी की है. औघड़दानी न्यास समिति के अध्यक्ष विनोद व्यास ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर 10 हजार के आसपास महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा औघड़ दानी का जलाभिषेक किया था. इस बार अधिक श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा वॉलिंटियर्स की टीम को तैयार किया गया है. वहीं, प्रशासन से भी सुरक्षा की अपील की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version