आठ बोतल बियर के साथ चार गिरफ्तार, कार जब्त

कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार की तलाशी में आठ बोतल बियर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

By SHARWAN KUMAR | June 8, 2025 6:53 PM
an image

कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार की तलाशी में आठ बोतल बियर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने कार को भी जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक कार की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान कार में छिपा कर रखी गयी आठ बोतल बियर बरामद गयी. इस कार्रवाई में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के पथरापाली गांव के निखिल चौहान, बेमेतरा जिला के चौकी देवकर थाना क्षेत्र के राखी गांव के सूरज सिंह तथा दुर्ग जिला के पदमनाभपुर थाना के जितेंद्र राजपूत तथा आलोक कुमार राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चारों लोगों पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय को भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version