गोपालगंज. जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को कटेया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल 26 लीटर देसी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया. पहली कार्रवाई भागीपट्टी झील के समीप हुई. उत्पाद विभाग की टीम ने भागीपट्टी झील के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार दो युवकों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से 17 लीटर देसी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत पटहेरवा थाना क्षेत्र के रजवरिया गांव निवासी असरफ गुप्ता के पुत्र सिकंदर गुप्ता और गौरी शंकर सहनी के पुत्र राजेश्वर सहनी के रूप में हुई है. वहीं, दूसरी कार्रवाई कटेया थाना क्षेत्र के करकटहा पुल के पास हुई. जहां गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच की. इस दौरान नौ लीटर देसी शराब के साथ दो अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान सिमरिया टोला दर्जी पट्टी गांव निवासी मिथिलेश कुमार यादव और उसके दोस्त संतराज कुमार के रूप में हुई है. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी को लेकर विभाग जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें