गोपालगंज. सावन में गंडक नदी शांत पड़ी है. नदी का डिस्चार्ज घटकर 44200 क्यूसेक पर चला आया है जिससे नदी अपने पेट में चली गयी है. इससे दियारा के लाखों की आबादी को काफी राहत मिली है. पुरवा हवा के 16.7 किमी की रफ्तार से चलने से कटाव का खतरा बना हुआ है. कटाव को लेकर निगरानी में जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के साथ एक्सपर्ट की टीम जुटी है. खतरे के निशान से नदी 1.06 मीटर नीचे बह रही है. कार्यपालक अभियंता शाजिद इकबाल ने बताया कि नेपाल के बारिश पर नदी का जल स्तर घटता- बढ़ता रहता है. अभी अगले पांच दिनों तक नेपाल में बारिश का अलर्ट नहीं है. ऐसे में नदी शांत है. तटबंधों का लगातार निरीक्षण निगरानी की जा रही. सभी तटबंध सुरक्षित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें