गोपालगंज: जवानी में लगा था हत्या का आरोप, बुढ़ापा में हुए कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी

गोपालगंज न्यूज मृतक के बेटे जितेंद्र राय ने कोर्ट में कहा कि उनके पिता का सिर और गर्दन काट दिया गया था, जिससे वे गिर गए. जबकि इस बिंदु पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कोई जख्म नहीं पाया गया.

By RajeshKumar Ojha | March 12, 2025 8:22 PM
an image

गोपालगंज जवानी भर हत्या का कलंक झेला. छह माह तक जेल में रहा. 27 वर्षों तक कोर्ट की चौखट पर माथा टेकता रहा. अब उम्र के अंतिम पड़ाव में एडीजे-10 मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने उसे निर्दोष पाते हुए बाइज्जत बरी कर दिया. कोर्ट ने माना कि अभियोजन पक्ष हत्या जैसे जघन्य अपराध को साबित नहीं कर पाया. हत्या के प्रतिशोध में दो-तीन सौ लोगों की भीड़ ने दौड़ाकर दो लोगों को मार डाला था. इस कांड में अभियोजन को पर्याप्त अवसर मिलने के बावजूद, अनुसंधान करने वाले अधिकारी का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया.

केस के ट्रायल के दौरान कांड के एक आरोपित रामजीत राय की मौत हो चुकी है. दूसरे आरोपित नागेंद्र तिवारी पर हत्या का दोष सिद्ध नहीं हो पाया. इसलिए उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया. अभियोजन पक्ष के अपर लोक अभियोजक जयराम साह और बचाव पक्ष के अधिवक्ता देवेंद्र मणि त्रिपाठी की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया.

ऐसे मुकरते गए गवाह

स्वयं मृतक के पुत्र जितेंद्र राय ने कहा कि उनके पिता का सिर और गर्दन काट दिया गया था, जिससे वे गिर गए. जबकि इस बिंदु पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कोई जख्म नहीं पाया गया. उन्होंने प्रत्यक्षदर्शी साक्षी होने का दावा किया, लेकिन अपने पिता की हत्या के मामले में न तो स्वयं प्राथमिकी दर्ज कराई और न ही किसी अभियुक्त का नाम तत्काल पुलिस को बताया. प्राथमिकी स्थानीय चौकीदार के बयान पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी. जब मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, तब भी डॉक्टर ने मृतक के नाम वाले कॉलम में “अज्ञात शव” का उल्लेख किया था. इससे स्पष्ट होता है कि मृतक का पुत्र घटनास्थल पर मौजूद नहीं था. इस मुकदमे में अभियोजन अपने मामले को साबित करने में असफल रहा.

कोर्ट ने इन गवाहों के साक्ष्य को बनाया आधार

हरदेव राय, जंगी राय, मदन राय, जितेंद्र राय, रजावल राय, किशोर राय, डॉ. आलोक कुमार सुमन, डॉ. टी.एन. सिंह ने कोर्ट में साक्ष्य के रूप में गवाही दी थी.

चौकीदार के तहरीर पर दर्ज हुआ था कांड

महम्मदपुर थाना के बांसघाट मसूरिया गांव के चौकीदार मदन राय ने 12 नवंबर 1998 को शाम 4 बजे थाना में कांड दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पुनदेव राय के पुत्र नाकछेद राय को गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे ग्रामीण उत्तेजित हो गए. करीब तीन-चार सौ अज्ञात व्यक्तियों की भीड़ दिन में डेढ़ बजे बदमाशों को खदेड़ रही थी. जब वे हल्ला सुनकर बांध के पूर्वी तरफ पहुंचे तो देखा कि दो अपराधकर्मी बांसघाट मसूरिया चौर में मृत पड़े थे. इनमें एक तपेश्वर राय का पुत्र जगलाल राय था, जबकि दूसरे मृत अपराधकर्मी की पहचान नहीं हो पाई. कांड में दावा किया गया कि भीड़ ने उत्तेजित होकर तीन-चार सौ अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर दोनों अपराधियों को मार डाला था.

एक नजर में कांड का फैक्ट

  • महम्मदपुर थाना कांड संख्या: 96/98
  • धारा: 304 भादवि
  • अपराध की तिथि: 12 नवंबर 1998
  • एफआईआर की तिथि: 12 नवंबर 1998
  • आरोप पत्र की तिथि: 23 मई 2004
  • फ्रेमिंग शुल्क की तिथि: 30 नवंबर 2005
  • साक्ष्य प्रारंभ होने की तिथि: 27 मार्च 2006
  • फैसले की तारीख: 12 मार्च 202

ये भी पढ़ें… तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो… पवन सिंह की पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ये भी पढ़ें.. Bhojpuri Songs: बिहार में ‘डबल मीनिंग’ भोजपुरी गानों पर लगी रोक, इन गानों की बढ़ी मांग…

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल

ये भी पढ़ें.. जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version