Gopalganj Blast: बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा, स्कूटी में ब्लास्ट से दो झुलसे

Gopalganj Blast : स्कूटी की डिक्की में बारूद रखा हुआ था. ब्लास्ट से स्कूटी के चिथड़े उड़ गए. फायर ब्रिगेड की मदद से स्कूटी और घरों में आग पर काबू पाया जा सका है. घटना थावे थान के वृन्दावन के पास एनएच 531 की है.

By Ashish Jha | April 24, 2025 11:51 AM
an image

Gopalganj Blast: पटना. बिहार के गोपालगंज में स्कूटी में ब्लास्ट से चाचा और भतीजी झुलस गए हैं. दोनों की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में दो झोपड़ियां भी जल गईं. स्कूटी में ब्लास्ट के बाद हाईवे पर जाम लग गया. बताया जा रहा है कि स्कूटी की डिक्की में बारूद रखा हुआ था. ब्लास्ट से स्कूटी के चिथड़े उड़ गए. फायर ब्रिगेड की मदद से स्कूटी और घरों में आग पर काबू पाया जा सका है. घटना थावे थान के वृन्दावन के पास एनएच 531 की है.

डिक्की में बारूद होने का संदेह

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परिचालन ठप होने के सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गई. घायलों की पहचान मीरगंज सब्जी मंडी निवासी मिथुन विश्वनाथ और उनकी डेढ़ साल की भतीजी के रूप में की गयी है. दोनों स्कूटी से घर की ओर जा रहे थे. रास्ते में डिक्की रखे बारूद में विस्फोट हो गया. स्कूटी में आग लग गई. ब्लास्ट से उड़ी चिंगारी आस पास को दो घरों पर पड़ गई, जो जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने सड़क पर तड़प रहे बाप और बेटी को गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

पटाखा अचानक गर्म होकर ब्लास्ट करने लगा

मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज थाने के मीरगंज सोनार टोली निवासी मिथुन सोनी पटाखा बेचने का काम करते हैं. गुरुवार वे शादी ब्याह के लिए पटाखे की सप्लाई करने थावे जा रहे थे. अभी वे एन एच 531 पर उचकागांव थाने के सदासी राय के तोला के समीप पहुंचे ही थे कि तभी झोले में रखा पटाखा अचानक गरम होकर ब्लास्ट करने लगा. जिससे मिथुन सोनी, 25 वर्ष व उसकी 3 वर्षीय भतीजी आरोही कुमारी बुरी तरह झुलस गई. लोगों ने बताया कि स्कूटी के साथ बगल में स्थित बादशाह महतो और चनेशर महतो की तीन झोपड़ी भी जलकर खाक हो गयी. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर दिया. घंटों की मशक्कत के बाद सड़क से जमा
हटाया जा सका. वही पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version