Gopalganj Crime: दिवाली के दिन भूमि विवाद में चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला, मचा हड़कंप

Gopalganj Crime: दिवाली के दिन बिहार के गोपालगंज जिले में विवादित जमीन पर दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों में भयंकर झगड़ा हो गया.

By Paritosh Shahi | November 1, 2024 3:26 PM
feature

Gopalganj Crime: बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन एक विवादित जमीन पर दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया. इस हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह पूरा मामला पाकोपाली गांव का है, जहां दिवाली की रात नवल किशोर गोंड के परिवार के लोग एक खेत में दीपक जलाने गए थे. उस जमीन को लेकर गांव के ही लोगों से उनका विवाद चल रहा था.

दूसरे पक्ष ने किये हमला

दीपक जलाने को लेकर दूसरा पक्ष आक्रोशित हो गया. इसके बाद दूसरे पक्ष ने पहले गोंड की मां और उसके बेटे के साथ मारपीट की. इसकी सूचना जैसे ही नवल किशोर गोंड को लगी, वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. दूसरे पक्ष ने इन सभी लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां नवल किशोर की मौत हो गई. इस हमले में मृतक के पिता, मां और उसके भाई घायल बताए जाते हैं.

अदालत में चल रहा मामला

हथुआ के पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद का मामला पहले से ही अदालत में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी को मिला इलेक्शन सिंबल, सबसे ज्यादा फोकस इसी पर करते हैं प्रशांत किशोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version