Gopalganj कोर्ट परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी, कुख्यात अपराधी विशाल सिंह को मारी गोली

Gopalganj: गोपालगंज कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना हुई है. कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा को अदालत में पेशी के दौरान को अपराधियों ने गोली मार दी. अंधाधुंध फायरिंग में एक अन्य कैदी को भी गोली लगने की खबर आ रही है.

By Paritosh Shahi | October 18, 2024 5:53 PM
an image

Gopalganj: गोपालगंज कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई जब कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा को पेशी के दौरान उसपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में विशाल सिंह को गोली लग गई. अचानक हुई इस गोलीबारी में पेशी के लिए आये एक और कैदी को गोली लगने की सूचना है.

दो अपराधी गिरफ्त में

गोपालगंज के कोर्ट कैंपस हुई जमकर गोलीबारी में कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा को अपराधियों ने गोली मार दी. विशाल भी पुलिस की कैद में था. अबतक इस मामले में दो अपराधी पकड़े गए हैं. भारी संख्या में पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर में मौजूद हैं. घटना की सूचना मिलते हीं एसपी और एसडीपीओ मौके पर पहुंच गए हैं. कोर्ट परिसर में हुई वारदात के बाद वकीलों में भारी आक्रोश है. कुख्यात विशाल मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी नैन का रहनेवाला है. उस पर दो दर्जन से अधिक मर्डर, रंगदारी, लूट के मामले दर्ज हैं.

ऐसे दूसरे कैदी को लगी गोली

शुक्रवार को गोपालगंज जिले के कुख्यात अपराधी विशाल की कोर्ट में पेशी थी. जैसे ही वो पेशी के लिए कोर्ट परिसर में आया, उसी वक्त पहले से घात लगाए हथियार बंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे गोली विशाल सिंह के कान को छूते दूसरे कैदी के पेट में लग गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायरिंग करने वालों को गिरफ्त मेंं ले लिया. इनके पास से हथियार और खोखा बरामद हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version