Gopalganj News : गोपालगंज की 12 अपराजिताओं को प्रभात खबर ने किया सम्मानित

Gopalganj News : लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर द्वारा बुधवार को गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में आयोजित अपराजिता सम्मान सह कवि सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 महिलाओं को सम्मानित किया गया.

By GURUDUTT NATH | April 23, 2025 11:12 PM
an image

गोपालगंज. लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर द्वारा बुधवार को गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में आयोजित अपराजिता सम्मान सह कवि सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी, जिसमें प्रभात खबर के अतिथियों में एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, डीइओ योगेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड अनुपम लाल कुसुमाकर, नगर परिषद के अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, डीपीएम जीविका प्रियंका गुप्ता, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र, विधिज्ञ संघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने भाग लिया.

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच की गयीं सम्मानित

अपराजिता सम्मान सह कवि सम्मेलन में सम्मान पाने वालीं वैसी महिलाएं हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और समाज में एक नयी मिसाल कायम की. इनके संघर्ष, समर्पण और सामाजिक योगदान को देखते हुए इन्हें मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया गया. इनकी कहानियां समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

कवियों ने अपनी प्रस्तुति से बटोरी तालियां

कार्यक्रम के दूसरे चरण में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें देश के प्रख्यात कवियों ने शिरकत की. कवि दिनेश बाबरा ने जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुति दी, वहीं हास्य-व्यंग्य के लिए प्रसिद्ध शंभू शिखर ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. ओजस्वी कवयित्री पद्मिनी शर्मा और जनभावनाओं को स्वर देने वाले अशोक चारण ने भी अपनी कविताओं से नारी शक्ति और सामाजिक चेतना को मंच पर जीवंत कर दिया.

इन्हें किया गया सम्मानित

प्रभात खबर ने जिन अपराजिताओं को सम्मानित किया उनमें गोपालगंज जिला सत्र न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत पियूष पायल, गोपालगंज की महिला सर्जन चिकित्सक डॉ. मिथिलेश शर्मा, कटेया प्रखंड के बेलाडीह गांव की रहने वाली और पेशे से पटना की मशहूर चिकित्सक डॉ सारिका राय, भोरे प्रखंड में कार्यरत मरीजों के समर्पित चिकित्सक डॉ स्मृति आकांक्षा, बरौली प्रखंड के छोटका बढ़ेया गांव की रहनेवाली समाजसेवा की मिसाल उषा देवी, खाप मकसूदपुर दियारा क्षेत्र की रहने वाली न्यूज-18 नेटवर्क की सीनियर एंकर विभा उपाध्याय, महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करनेवाली मंजू देवी, मीरगंज शहर के नरैनिया निवासी कराटे की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशी कुमारी, महिला सशक्तीकरण की दिशा में मिसाल बन चुकी हथुआ की रहने वाली रेखा कुमारी, बरौली प्रखंड के खजुरिया गांव की रहने वाली प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी प्रियंका रजक, रक्तदान का गहरा जुनून रखनेवाली मीरगंज की संगीत शिक्षिका राज किरण शर्मा, पीड़ित महिलाओं को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करनेवाली सिविल कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतिभा सिंह शामिल हैं.

ये हैं कार्यक्रम के प्रायोजक

कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रभात खबर के मुख्य प्रायोजक के रूप में वास्तु बिहार और एसोसिएट प्रायोजक के रूप में कल्याण ज्येलर्स, मुसाफिर हुंडई, हरिओम फीड्स प्रा. लि शामिल हैं. वहीं, को-प्रायोजक के रूप में तारा होंडा, श्याम जनसेवा के फाउंडेशन श्याम भाई, आरपी ज्वेलर्स, इंडियन प्रीपेरेटरी स्कूल, गोपालगंज नगर परिषद कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड, जनसुराज के बलिराम सिंह, गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग संघ, विष्णु सुगर मिल्स लिमिटेड. ब्रजेश बैच फोर क्लासेस, एडवांस ऑर्थो केयर सेंटर, दानिश ट्रेवल्स, ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन, जिला परिषद के अध्यक्ष सुबाष सिंह, बारी मार्केट के नितेश बॉडी हेल्थ केयर शामिल थे.

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि

मिंज स्टेडियम में आयोजित प्रभात खबर के अपराजिता सम्मान सह कवि सम्मेलन का आयोजन भावनात्मक माहौल में हुआ. कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से की गयी, जिसमें मुख्य अतिथियों, विशिष्ट गणमान्य और आम लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version