Gopalganj News : होमगार्ड भर्ती के लिए 15 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, वीएम फील्ड में 30 से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट

Gopalganj News : बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) भर्ती प्रक्रिया में एक अहम चरण की शुरुआत होने जा रही है. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब फिजिकल टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा कर दी गयी है.

By GURUDUTT NATH | April 18, 2025 9:50 PM
feature

गोपालगंज. बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) भर्ती प्रक्रिया में एक अहम चरण की शुरुआत होने जा रही है. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब फिजिकल टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा कर दी गयी है. गोपालगंज में कुल 14 हजार 961 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 11 हजार 287 पुरुष और 3 हजार 674 महिलाएं शामिल हैं. खास बात यह रही कि इस बार किसी भी ट्रांसजेंडर ने आवेदन नहीं किया है.

13 मई तक केवल पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच होगी

फिजिकल टेस्ट की शुरुआत 30 अप्रैल से हो जायेगी. इसमें 13 मई तक केवल पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच की जायेगी. इसके बाद 14 मई से महिला अभ्यर्थियों के लिए टेस्ट शुरू होगा, जो 16 मई तक चलेगा. प्रत्येक दिन 14 सौ अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होना है. फिजिकल टेस्ट शहर के वीएम फील्ड मैदान में होगा. प्रशासन की ओर से फिजिकल टेस्ट को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. होमगार्ड के जिला समादेष्टा अविनाश कुमार ने बताया कि होमगार्ड भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी किया गया है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि शारीरिक जांच की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुसार होगी.

प्रशासन की टीम ने वीएम फील्ड का किया निरीक्षण

होमगार्ड भर्ती को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने वीएम फील्ड मैदान का निरीक्षण भी कर लिया है. भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ को लेकर विधि व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. सुरक्षा तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है. अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने और निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की गयी है.

दौड़ और हाइट माप से होगी शुरुआत

ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में मिले नंबर से बनेगी मेरिट

दौड़ और हाइट माप के बाद हाइजंप, लांग जंप और शॉट पुट यानी कि गोला फेंक होगा, जिसमें प्रत्येक के लिए पांच- पांच नंबर यानी कुल 15 अंक निर्धारित हैं. इसी तीन जांच में आये अंक पर मेरिट बनेगा. हाइजंप में लड़के चार फुट पर पास होंगे, तो वहीं लड़कियां तीन फुट पर पास मानी जायेंगी. लंबी कूद में पुरुष अभ्यर्थियों को 12 फुट, तो महिला अभ्यर्थियों को 9 फुट पर पास माना जायेगा. इससे जितनी लंबी कूद लगायेंगे, उतना ही अधिक नंबर मिलेगा. वहीं गोला फेंक में पुरुष अभ्यर्थी 16 पाउंड का गोला 16 फुट फेंक कर पास होंगे. वहीं महिला अभ्यर्थी 12 पाउंड का गोला 10 फुट फेंक कर पास होंगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

होमगार्ड भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी हो चुका है. 30 अप्रैल से 16 मई तक प्रतिदिन 14 सौ अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट होगा. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियों की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version