गोपालगंज. बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बुधवार की देर शाम सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में संयुक्त निदेशक सारण मशरूख आलम, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक पूनम कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी गेंधारी पासवान समेत प्रखंड स्तर के अधिकारी शामिल हुए.
अधिकारियों को दिये कई दिशा निर्देश
मंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये और सरकार की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाने पर जोर दिया. सहकारिता मंत्री ने कहा कि पैक्स बैंकों में ग्राहकों की सुविधा के लिए पंखा, कूलर, शौचालय और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि हर गांव में न्यूनतम 50 खाते खोले जाएं और लोगों को पैक्स बैंकों की सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाये.
एक से लगेगा सहकारिता चौपाल
मंत्री ने बताया कि आगामी एक जुलाई से ‘सहकारिता चौपाल’ पंचायत स्तर पर आयोजित की जायेगी, जिसमें बैंक अधिकारी भाग लेंगे और किसानों को योजनाओं की जानकारी देंगे. विशेष रूप से मछली पालन और बकरी पालन से जुड़े किसानों की ऋण आवश्यकताओं की पहचान कर उन्हें ऋण सुविधा मुहैया कराने का निर्देश भी दिया गया. प्रेम कुमार ने ज्वाइंट लोन को बढ़ावा देने की बात कही और बताया कि जल्द ही दो सहकारी बैंकों का आधुनिकीरण किया जायेगा.
लक्ष्य तय समय में पूरा करें अधिकारी
बैठक के बाद पॉल्ट्री और मछली पालक किसान शैलेंद्र प्रसाद को 15 लाख रुपये का ऋण चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य तय समय में पूरा करने और आम लोगों तक योजनाओं की जानकारी पारदर्शिता के साथ पहुंचाने का संदेश दिया. मंत्री ने सहकारिता व्यवस्था को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि किसान और लाभुक केंद्र में होने चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर