Gopalganj News : बिहार में दो सहकारी बैंकों का जल्द किया जायेगा आधुनिकीकरण : सहकारिता मंत्री

Gopalganj News : बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बुधवार की देर शाम सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में संयुक्त निदेशक सारण मशरूख आलम, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक पूनम कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी गेंधारी पासवान समेत प्रखंड स्तर के अधिकारी शामिल हुए.

By GURUDUTT NATH | June 18, 2025 9:14 PM
an image

गोपालगंज. बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बुधवार की देर शाम सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में संयुक्त निदेशक सारण मशरूख आलम, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक पूनम कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी गेंधारी पासवान समेत प्रखंड स्तर के अधिकारी शामिल हुए.

अधिकारियों को दिये कई दिशा निर्देश

मंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये और सरकार की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाने पर जोर दिया. सहकारिता मंत्री ने कहा कि पैक्स बैंकों में ग्राहकों की सुविधा के लिए पंखा, कूलर, शौचालय और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि हर गांव में न्यूनतम 50 खाते खोले जाएं और लोगों को पैक्स बैंकों की सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाये.

एक से लगेगा सहकारिता चौपाल

मंत्री ने बताया कि आगामी एक जुलाई से ‘सहकारिता चौपाल’ पंचायत स्तर पर आयोजित की जायेगी, जिसमें बैंक अधिकारी भाग लेंगे और किसानों को योजनाओं की जानकारी देंगे. विशेष रूप से मछली पालन और बकरी पालन से जुड़े किसानों की ऋण आवश्यकताओं की पहचान कर उन्हें ऋण सुविधा मुहैया कराने का निर्देश भी दिया गया. प्रेम कुमार ने ज्वाइंट लोन को बढ़ावा देने की बात कही और बताया कि जल्द ही दो सहकारी बैंकों का आधुनिकीरण किया जायेगा.

लक्ष्य तय समय में पूरा करें अधिकारी

बैठक के बाद पॉल्ट्री और मछली पालक किसान शैलेंद्र प्रसाद को 15 लाख रुपये का ऋण चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य तय समय में पूरा करने और आम लोगों तक योजनाओं की जानकारी पारदर्शिता के साथ पहुंचाने का संदेश दिया. मंत्री ने सहकारिता व्यवस्था को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि किसान और लाभुक केंद्र में होने चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version