Gopalganj News : यूपी में सड़क हादसे में विजयीपुर के युवक समेत दो की गयी जान, एक की हालत गंभीर
Gopalganj News : यूपी के बलुआ-अफगान भटनी रोड पर दर्शन चौराहे के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा गुरुवार की शाम उस समय हुआ, जब तीनाें युवक एक बाइक पर सवार होकर शादी का निमंत्रण पत्र बांटने रिश्तेदारी में जा रहे थे.
By GURUDUTT NATH | April 25, 2025 10:00 PM
विजयीपुर. यूपी के बलुआ-अफगान भटनी रोड पर दर्शन चौराहे के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा गुरुवार की शाम उस समय हुआ, जब तीनाें युवक एक बाइक पर सवार होकर शादी का निमंत्रण पत्र बांटने रिश्तेदारी में जा रहे थे.
बस में घुस गयी थी बाइक
इस दौरान यूपी के दर्शन चौराहे पर उत्तर प्रदेश की एक सरकारी बस से उनकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गयी, इससे बाइक बस में जा घुसी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान विजयीपुर गांव के हरेंद्र राम के पुत्र राजेश राम उर्फ नेऊर और यूपी के देवरिया जिले के खोरीबारी रामपुर गांव निवासी प्रभु राम (जो घायल युवक के बड़े भाई के साले थे) के रूप में हुई है. हादसे में घायल हरेराम राम के पुत्र विकास राम को देवरिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विकास का एक हाथ और एक पैर टूट गया है तथा सिर में भी गंभीर चोटें आयी हैं.
शादी का कार्ड बांटने निकले थे सभी
मनहूस खबर मिलते ही खुशियों के आंगन में छाया मातम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .