Gopalganj News : गर्मी बढ़ते ही जहरीले सांपों का बढ़ा कहर, जिले में सर्पदंश से दो महिलाओं की मौत

Gopalganj News : गोपालगंज में गर्मी बढ़ते ही सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं. मंगलवार को जिलेभर से दर्जनभर से अधिक सर्पदंश के मामले सामने आये. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये मरीजों में से दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि 11 लोगों की समय पर इलाज से जान बचा ली गयी.

By GURUDUTT NATH | June 17, 2025 9:16 PM
an image

गोपालगंज. गोपालगंज में गर्मी बढ़ते ही सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं. मंगलवार को जिलेभर से दर्जनभर से अधिक सर्पदंश के मामले सामने आये. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये मरीजों में से दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि 11 लोगों की समय पर इलाज से जान बचा ली गयी.

सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं पर डॉक्टरों ने जतायी चिंता

सर्पदंश के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने गंभीर चिंता जतायी है. मृतकों में फुलवरिया थाना क्षेत्र के साहेबगंज डेरवा गांव की 45 वर्षीय मलावती देवी और उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन मौजे गांव की 41 वर्षीय बबीता देवी शामिल हैं. बबीता देवी सुबह अपने बथान जा रही थीं, तभी रास्ते में एक सांप को अनजाने में पैर से दबा दिया. सांप ने उन्हें दो-तीन जगह डस लिया, जिससे वे अचेत होकर गिर पड़ीं. परिजन तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल पहुंचने पर पूरे शरीर में फैल चुका था जहर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version