Gopalganj News : आंधी व पानी में 20 से अधिक बिजली पोल गिरे, 12 ट्रांसफाॅर्मर जले, ठनका से किशोर की मौत
Gopalganj News : सोमवार की रात अचानक आये आंधी-पानी और वज्रपात ने जिलेभर में भारी तबाही मचायी. करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवा और मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वज्रपात की चपेट में आकर बलिवन रायमल गांव में एक किशोर की मौत हो गयी, जिससे गांव में शोक की लहर है.
By GURUDUTT NATH | May 6, 2025 9:58 PM
गोपालगंज. सोमवार की रात अचानक आये आंधी-पानी और वज्रपात ने जिलेभर में भारी तबाही मचायी. करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवा और मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वज्रपात की चपेट में आकर बलिवन रायमल गांव में एक किशोर की मौत हो गयी, जिससे गांव में शोक की लहर है. आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था पर भी भारी असर पड़ा. जिले में 20 से ज्यादा बिजली के पोल गिर गये, जबकि 12 से अधिक ट्रांसफॉर्मर जलकर खराब हो गये. इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. शादी-विवाह और तिलक-सगाई जैसे आयोजनों में भी बारिश ने खलल डाल दी. आम और लीची के बगान को भी आंधी-पानी ने नुकसान पहुंचाया.
रिहायशी इलाके में जलजमाव की स्थिति
बलुवन रायमल में वज्रपात से किशोर की मौत, मचा काेहराम
बिजली आपूर्ति बाधित
आंधी-पानी ने बिजली को भारी नुकसान पहुंचाया. जिलेभर में आंधी-पानी के दौरान 20 से ज्यादा बिजली पोल धराशायी हो गये. वहीं, 12 से अधिक ट्रांसफॉर्मर जल गये. आंधी-पानी को देखते हुए एहतियातन बिजली आपूर्ति को काट दिया गया. मंगलवार की सुबह में क्षति का विभाग ने आकलन कराया, जिसमें जगह-जगह ट्रांसफॉर्मर और बिजली पोल में खराबी मिली. पूरे दिन बिजली कंपनी के कर्मी गिरे हुए पोल को मरम्मत करने और जले हुए ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने में जुटे हुए थे. बिजली कंपनी के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद इकबाल अंजुम ने बताया कि जिलेभर में बिजली की सप्लाइ चालू कर दी गयी है. जिन इलाकों से गड़बड़ी की सूचना मिल रही है, वहां बिजली कर्मियों को भेजकर दुरुस्त कराया जा रहा है.
शादी-विवाह और तिलक समारोह में भारी नुकसान
सोमवार को लग्न अधिक था. जिला मुख्यालय के तमाम मैरेज हॉल बुक थे. शादी-विवाह तो कहीं तिलक और सगाई की रस्म पूरी करायी जा रही थी. लोग खुशी के माहौल में डूबे हुए थे. इसी बीच तेज हवा के साथ आंधी-पानी शुरू हो गयी. किसी के यहां बारात लगने से पहले बारिश हो गयी, तो किसी के दरवाजे पर तिलक चढ़ाने के दौरान बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग ने तीन घंटे पहले बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था, इसलिए लोगों को बारिश से बचने के लिए विशेष इंतजाम करने का समय नहीं मिल सका. अधिकतर जगहों पर खाने-पीने की सामग्री बच गयी. कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशानी हुई. कई लोग एक समारोह में शामिल होने के बाद दूसरे नेवता में नहीं जा सके. दूर के शादी-विवाह के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने से लोगों ने परहेज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .