Gopalganj News : यूपी से शराब की बड़ी खेप लेकर चले तीन तस्कर धराये, पांच बाइकें की गयीं बरामद

Gopalganj News : सासामुसा. विश्वंभरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिपाया के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में प्रयुक्त पांच बाइकें और भारी मात्रा में शराब बरामद की.

By GURUDUTT NATH | May 14, 2025 9:02 PM
an image

सासामुसा. विश्वंभरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिपाया के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में प्रयुक्त पांच बाइकें और भारी मात्रा में शराब बरामद की. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य तस्कर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार यूपी से गोपालगंज की ओर शराब तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी.

पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमों ने सघन जांच अभियान चलाया. चारों तरफ से की गयी घेराबंदी के दौरान तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मौके से 894 पैकेट देसी और विदेशी शराब बरामद की. तस्करी में प्रयुक्त पांच बाइकों को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव निवासी सचिन कुमार, अमरनाथ सिंह और कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा गांव के विकास कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

कटेया में शराब व पांच बाइकों के साथ सीवान के पांच तस्कर गिरफ्तार

कटेया. स्थानीय पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. थाना क्षेत्र के बैसिया चौराहा के समीप वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की गयी. पुलिस ने पांच बाइकों के साथ 16 लीटर देसी और 64.8 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार राय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्ती पर थे, तभी गुप्त सूचना मिली कि अलग-अलग बाइकों से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बैसिया चौराहा के पास घेराबंदी कर वाहन जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान शराब से लदी पांच बाइकों को पकड़ा गया और उन पर सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में सीवान जिले के पड़ौली गांव के तेरस कुमार यादव और तेरस मांझी, पचरुखी गांव के पंकज कुमार, सीवान नगर क्षेत्र के रतन बजाज तथा जयसौली खरपट्टी गांव के धर्मेंद्र यादव शामिल हैं. पुलिस ने सभी बाइक और शराब को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार तस्करों को थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है. इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version