गोपालगंज. शहर के महेंद्र महिला कॉलेज में 40 लाख रुपये खर्च कर गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण हुआ. 10 वर्ष पहले काम शुरू हुआ. लगभग 2016 में ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा भी हो गया. लेकिन आज तक इसका लाभ छात्राओं को नहीं मिला. अब मेंटेनेंस और उपयोग के अभाव में यह गर्ल्स हॉस्टल जर्जर स्थिति में पहुंच गया है.
दूरी के कारण कई छात्राएं नहीं आ पातीं रेगुलर क्लास करने
हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर में पांच बड़े-बड़े कमरों के अलावा किचेन, स्नानघर, शौचालय आदि बनाये गये हैं, लेकिन सब बेकार पड़े हैं. जिला मुख्यालय में कॉलेज के होने के कारण यहां सुदूर ग्रामीण इलाके की छात्राएं पढ़ने आती हैं. दूरी के कारण ये छात्राएं रेगुलर क्लास नहीं आतीं. कई बार परीक्षा के समय छात्राओं को शाम तक रुकना पड़ता है, तो घर जाने में परेशानी होती है. ऐसे में उनके लिए हॉस्टल की नितांत आवश्यकता है. हॉस्टल है भी, लेकिन इसका लाभ छात्राओं को नहीं मिल पाता.
फर्स्ट फेज के काम में हुआ था विलंब
यूजीसी ने इस हॉस्टल के निर्माण के लिए 80 लाख रुपये का फंड दिया था. फर्स्ट पेज में 40 लाख रुपये खर्च होने थे. तत्कालीन प्राचार्य प्रो डॉ मधु प्रभा की देखरेख में काम की शुरुआत हुई. इसके बाद 2014 में प्रो. डॉ कुमारी ने प्राचार्य का पदभार लिया. उनके कार्यकाल में भी फर्स्ट फेज का काम हुआ. फर्स्ट फेज के काम में काफी लेट हुआ, जिसके कारण यूजीसी ने बचे 40 लाख रुपये वापस ले लिये और काम अधूरा रह गया. हालांकि फर्स्ट पेज में ग्राउंड फ्लोर का पूरा काम निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया था. लेकिन इसका उपयोग आज तक नहीं हुआ.
अतिक्रमण की शिकार है कॉलेज की जमीन
क्या कहती हैं प्राचार्य
प्रो. डॉ रुखसाना खातून, प्राचार्य, महेंद्र महिला कॉलेज.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है