गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान के जसौली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे बिहार को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को गोपालगंज में जनसंवाद किया और लोगों के बीच जाकर निमंत्रण पत्र बांटे. उन्होंने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचें और प्रधानमंत्री के स्वागत में जनभागीदारी बनाएं.
कार्यक्रम को लेकर हैं व्यापक तैयारियां
श्री सिन्हा ने बताया कि जसौली की जनसभा में पांच लाख लोगों की भागीदारी का लक्ष्य है और इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विपक्ष को करारा जवाब देगा, जिन्होंने बिहार को बरबादी के रास्ते पर धकेला.
जनसुराज पर भी तीखा हमला
डिप्टी सीएम ने जनसुराज पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि जनसुराज ने बीजेपी का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता हनुमान की तरह हैं, जिन्हें कोई कालनेमी भ्रमित नहीं कर सकता.
तेजस्वी-लालू पर बड़ा हमला
विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि तेजस्वी अपने पिता लालू प्रसाद यादव की मानसिक स्थिति पर क्यों नहीं बोलते, जिन्होंने ‘बिहारी’ शब्द को अपमानित किया और राज्य को बदनाम किया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के दोषी व्यक्ति को राजद ने अब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रखा है, जबकि न्यायालय से उन पर फैसला आ चुका है. विजय सिन्हा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को पैरों के पास रखने को अपमानजनक बताया और कहा कि बिहार की जनता अब ऐसे नेतृत्व को कतई स्वीकार नहीं करेगी. नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर तेजस्वी के बयान को भी उन्होंने राजनीतिक स्टंट करार दिया.
थावे दुर्गा मंदिर में उपमुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है