Gopalganj News : बाढ़ के समय राहत के लिए सरकारी 15 व प्राइवेट 40 नावें रहेंगी मुस्तैद, नाविकों को मिलेगा लाइफ जैकेट

Gopalganj News : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने संभावित बाढ़ के पहले तैयारियों की समीक्षा की.

By GURUDUTT NATH | June 6, 2025 10:17 PM
an image

गोपालगंज. समाहरणालय कार्यालय कक्ष में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने संभावित बाढ़ के पहले तैयारियों की समीक्षा की. बाढ़ राहत एवं अन्य सामग्रियों की दर निर्धारित कर ली गयी है. जिले में पॉलीथिन शीट की उपलब्धता, जिसमें अंचलों में 22547 और जिला भंडार में 3380 इस प्रकार कुल 52927 पॉलीथिन शीट उपलब्ध हैं.

सभी सीओ एवं बीडीओ अपने स्तर से फिजिकल वेरिफिकेशन करें

डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सीओ एवं बीडीओ अपने स्तर से फिजिकल वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करेंगे और इसकी रिपोर्ट अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को प्रतिवेदित करेंगे. आवश्यकता अनुसार अधियाचना की जा चुकी है. बाढ़ के दौरान नाव की व्यवस्थाएं एवं उपलब्धता के बारे में बताया गया कि कुल सरकारी नाव की संख्या 28 है, जिनमें परिचालन योग्य 15 और मरम्मत योग्य 13 हैं. वहीं निजी नाव की संख्या 40 है. इनफ्लेटेबल मोटर बोट की संख्या 11 है. इनमें परिचालन योग्य पांच और मरम्मत योग्य 6 है. मरम्मत योग्य नाव की मरम्मत की जा रही है. डीएम ने निर्देश दिया गया कि सभी नावों के लिए विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर लें. नाविकों के नाम और मोबाइल नंबर वेरिफाइ कर लें. साथ ही बाढ़ आपदा के समय लगाये जाने वाले नाविकों को जैकेट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें चिह्नित करने में सुविधा हो.

162 ऊंचे शरण स्थल के चयन व 271 सामुदायिक रसोई की तैयारी

जिले में एसडीआरएफ की टीम पहुंची

पशुओं के लिए 26 मूल केंद्र बनाये गये

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए 12 चलंत चिकित्सा दल गठित

प्रखंडों में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की करें जांच

मानसून में बरसात के पूर्वानुमान के संबंध में भारत मौसम विज्ञान विभाग आइएमडी की प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि सभी प्रखंडों में ओपन रेन गैंग अधिष्ठापित एवं कार्यरत हैं. सभी प्रखंडों में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन कार्यरत हैं एवं सभी 234 पंचायतों में ऑटोमेटिक रेन गेज स्थापित हैं. अभी तक औसत वर्षा पात में बताया गया कि जनवरी 2025 में जीरो एमएम, फरवरी में जीरो एमएम, मार्च में 0.2 एमएम, अप्रैल में 34 एमएम, मई में 31.8 एमएम और तीन जून तक 4.2 एमएम वर्षापात दर्ज किया गया है. डीएम द्वारा सभी संबंधित बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वह अपने स्तर से पुनः सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version