Gopalganj News : 55 नवनिर्मित खेल मैदानों पर मशाल की संकुलस्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई शुरू

Gopalganj News : बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान के तहत गुरुवार को जिले के 230 संकुल संसाधन केंद्रों पर संकुलस्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू हुई.

By GURUDUTT NATH | May 22, 2025 9:01 PM
an image

गोपालगंज. बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान के तहत गुरुवार को जिले के 230 संकुल संसाधन केंद्रों पर संकुलस्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू हुई. 55 सीआरसी में नवनिर्मित खेल मैदान में यह प्रतियोगिता शुरू हुई. कुचायकोट प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,

डीएम ने किया उद्घाटन

मतेया खास में इस खेल की शुरुआत डीएम प्रशांत कुमार सीएच और डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय में पहुंचने पर छात्राओं ने दोनों पदाधिकारियों का तिलक एवं पुष्प वर्षा से गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद डीएम ने स्कूल परिसर में नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया और फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ टॉस कर किया. कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया. डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह खेल प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जबकि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इन योजनाओं का समन्वय करते हुए आज जिले के 55 विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर डीइओ योगेश कुमार, डीपीओ स्थापना मो. जमालुद्दीन, डीपीओ राजन कुमार, बीडीओ सुनील मिश्रा, सीओ मणि भूषण कुमार, बीइओ अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.

136 पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान

डीएम ने कहा कि जिले में 136 पंचायतों में खेल मैदानों के निर्माण की योजना है, जिनमें से 90 मैदानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. शेष खेल मैदानों का शुभारंभ भी शीघ्र किया जायेगा. वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए इन मैदानों पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी. आयोजन की सफलता के लिए डीडीसी तथा डीइओ योगेश कुमार को बधाई दी. प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग और वॉलीबॉल विधाओं में मुकाबले कराकर राज्य स्तर के लिए योग्य प्रतिभागियों का चयन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version