Gopalganj News : होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन 14 सौ में से 802 अभ्यर्थी पहुंचे, 270 हुए पास

Gopalganj News : शहर के वीएम फील्ड में चल रहे होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन कुल आवंटित 14 सौ अभ्यर्थियों में से 802 अभ्यर्थी उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया.

By GURUDUTT NATH | June 25, 2025 9:18 PM
an image

गोपालगंज. शहर के वीएम फील्ड में चल रहे होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन कुल आवंटित 14 सौ अभ्यर्थियों में से 802 अभ्यर्थी उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया. वहीं 598 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. रजिस्ट्रेशन कराने वाले 802 अभ्यर्थियों में से 270 अभ्यर्थियों ने दौड़ पास की और आगे की शारीरिक जांच में शामिल हुए.

अभ्यर्थियों ने सबसे पहले नामांकन रजिस्ट्रेशन कराया

देर शाम तक जिला प्रशासन ने इन 270 अभ्यर्थियों की लिस्ट प्राप्तांक के साथ जारी कर दी. अभ्यर्थियों ने अपने निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अभ्यर्थी स्लॉट अनुसार अपना नामांकन रजिस्ट्रेशन फॉर्मेट में पूर्ण किया. इसके बाद अभ्यर्थियों के शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जिसमें सबसे पहले 6 मिनट में 1600 मी की दौड़ करायी गयी. दौड़ पास करने वाले अभ्यर्थियों की हाइट और चेस्ट की माप की गयी. इसके बाद हाइ जंप, लॉन्ग जंप तथ गोला फेंक कराया गया. अंत में मेडिकल जांच आदि प्रक्रिया पूर्ण की गयी. शाम तक पास अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गयी.

डीएम ने बहाली प्रक्रिया का लिया जायजा, दिये निर्देश

डीएम पवन कुमार सिन्हा ने भी बहाली प्रक्रिया का जायजा लिया और संबंधित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि भर्ती स्थल पर शांति व्यवस्था को बनाया रखा जाये. भीड़ प्रबंधन प्रभावी ढंग से किया जाये तथा उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

भर्ती प्रक्रिया की हो रही वीडियोग्राफी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version