Gopalganj News : गंडक नदी के किनारे सत्तरघाट में युवती की सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी

Gopalganj News : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी. गंडक नदी के पास सड़क किनारे एक युवती की सिर कटी हुई लाश मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

By GURUDUTT NATH | April 11, 2025 9:03 PM
feature

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी. गंडक नदी के पास सड़क किनारे एक युवती की सिर कटी हुई लाश मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. आशंका जतायी जा रही है कि गैंगरेप के बाद हत्या की गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने पहुंचकर की जांच

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. सत्तरघाट गांव के लोगों ने सुबह में जब युवती का शव देखा, तो उनके होश उड़ गये. शव का सिर गायब था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सिधवलिया के प्रभारी एसडीपीओ संदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. युवती की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है और शव के सिर की तलाश कर रही है. गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में युवती पड़ी हुई थी, लाल रंग के कुछ कपड़े मिले, लेकिन सिर गायब था.

फोरेंसिक टीम ने भी की घटनास्थल की जांच

हत्या के संगीन मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. फोरेंसिक टीम ने ब्लड और आसपास में बिखरे साक्ष्यों को एकत्रित करके सैंपल लिया और जांच शुरू कर दी.

टेक्निकल सेल की टीम भी जांच में जुटी

युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं. एसडीपीओ संदीप कुमार के नेतृत्व में जांच कर रही पुलिस टीम में फोरेंसिक के अलावा एसआइटी में टेक्निकल सेल की टीम को भी शामिल किया गया है, जो टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है.

अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा सत्तर घाट इलाका

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का सत्तरघाट इलाका गंडक नदी का दियारा दुर्गम इलाका माना जाता है. यह इलाका अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. यहां नक्सली वारदात समेत हत्या की कई घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस भी रात में इस इलाके में गश्त नहीं कर पाती. आये दिन आपराधिक घटनाएं सामने आती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version