Gopalganj News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली एक किमी लंबी तिरंगा यात्रा, लोगों ने सेना को किया सलाम

Gopalganj News : गोपालगंज. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर शनिवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिला मुख्यालय स्थित मिंज स्टेडियम से शुरू हुई यह यात्रा देशभक्ति से ओत-प्रोत रही.

By GURUDUTT NATH | May 17, 2025 10:16 PM
an image

गोपालगंज. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर शनिवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिला मुख्यालय स्थित मिंज स्टेडियम से शुरू हुई यह यात्रा देशभक्ति से ओत-प्रोत रही.

लोगों ने जोश के साथ यात्रा में लिया भाग

एक किलोमीटर लंबे तिरंगे के साथ युवाओं, छात्र-छात्राओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने पूरे जोश के साथ इसमें भाग लिया. सभी के हाथों में तिरंगा था और गगनभेदी नारों से माहौल गूंज उठा ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’. तिरंगा यात्रा में सभी धर्मों और वर्गों के लोगों की भागीदारी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया. कई महिलाएं तिरंगे रंग की साड़ियां पहनकर यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा मिंज स्टेडियम से निकलकर डाकघर चौक, सिनेमा रोड, जंगलिया मोड़, आंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक, मेन रोड, मौनिया चौक, थाना रोड होती हुई कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लॉक में समाप्त हुई.

सांसद ने सेना के शौर्य को सराहा

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारत की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति और जनता की एकता की प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस साहस और दृढ़ता से पाकिस्तान की सेना और आतंकवाद को करारा जवाब दिया, वह पूरी दुनिया ने देखा. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरि, जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, विधान पार्षद राजीव कुमार, विधायक रामप्रवेश राय, सदर विधायक कुसुम देवी, पूर्व विधायक रामसेवक सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज राणा सहित विभिन्न दलों के नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

यात्रा में इनकी रही भागीदारी

तिरंगा यात्रा में भाजपा महामंत्री राजू चौबे, प्रशांत कुमार राजू, दीपक कुमार दीपू, मीडिया प्रभारी रितेश सिंह, सुभाष सिंह तोमर, अनूप श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, ओमप्रकाश राय भुट्टो, उमेश प्रधान, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, दुर्गा राय, राजू सिंह, अनिकेत सिंह, राकेश कुमार सिंह, तौहिद आलम, वीरबहादुर सिंह, संगीता सिंह, राहुल राणा प्रताप सिंह, देवानंद सिंह, प्रकाश सिंह, अजीत सिंह, राधेश्याम साहनी, राजेश कुमार वर्णवाल, हरिनारायण सिंह, ज्योति प्रकाश वर्णवाल, आदर्श सिंह, सत्येंद्र सिंह सैनिक, आलोक सिंह सैनिक, नारायण जी प्रसाद, शैलेश तिवारी, अमृत लाल शाह, रामाशीष सिंह, पिंकू श्रीवास्तव, सोनू कुमार पांडेय, रत्नेश राय, अवधेश श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार साह, विकास कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. यह यात्रा देशभक्ति, एकता और सेना के प्रति सम्मान का जीवंत उदाहरण बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version