Gopalganj News : ऐतिहासिक बेलबनवां हनुमान मंदिर के दान बॉक्स से चोरी करते चोर धराया

Gopalganj News : ऐतिहासिक बेलबनवां हनुमान मंदिर के दान बॉक्स से चोरी करते रंगे हाथों एक चोर को अस्थायी तौर पर तैनात पुजारी ने पकड़ लिया.

By GURUDUTT NATH | July 24, 2025 10:04 PM
an image

कुचायकोट. ऐतिहासिक बेलबनवां हनुमान मंदिर के दान बॉक्स से चोरी करते रंगे हाथों एक चोर को अस्थायी तौर पर तैनात पुजारी ने पकड़ लिया. हालांकि उसका एक अन्य साथी चोर भाग निकला.

चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

पकड़ा गया चोर कुचायकोट थाना के नवका टोला के रहने वाले कुंदन सिंदूरिया है. तत्काल कुचायकोट पुलिस व सीओ मणि भूषण को सूचना दी. उधर, पकड़े गये चोर को पकड़ कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अब पूरे मामले में पूछताछ कर जांच में जुटी है.

दान पेटी के रुपये की हुई गिनती

उधर, एसडीओ अनिल कुमार के आदेश पर सुबह 8:30 बजे पहुंचे सीओ की निगरानी में दान की राशि की गणना कराने के बाद 82 हजार रुपये नजारत में जमा कराये गये. वहीं एक लकड़ी की पेटी में रुपये सड़ चुके थे. इसके कारण उसकी गिनती नहीं हो सकी. उसे सुखाने का काम हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात के 1:30 बजे हाइवे पर रखे गये मंदिर के दान बॉक्स को तोड़ते हुए दो चोरों को देखा गया. मंदिर के अस्थायी पुजारी पं भरत चौबे ने साहस का परिचय दिखाया. उन्होंने एक चोर को दबोच लिया. दूसरा भाग निकला. अब दूसरा कौन है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र होने के कारण चोरी की खबर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी थी. लोगों में आक्रोश देखा गया.

हनुमान जी की कसम, बाबा धाम जाने के लिए की चोरी

दान पेटी को खाली कराने के लिए कई बार दिया गया था आवेदन

मंदिर के अस्थायी पुजारी पं भरत चौबे ने बताया कि दान पेटी भरने की सूचना मेरे द्वारा सीओ, एसडीओ को तीन बार दी गयी, लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया था. नतीजा हुआ कि चोरों की नजर मंदिर की दान पेटी पर टिकी थी. अब घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version