कुचायकोट. ऐतिहासिक बेलबनवां हनुमान मंदिर के दान बॉक्स से चोरी करते रंगे हाथों एक चोर को अस्थायी तौर पर तैनात पुजारी ने पकड़ लिया. हालांकि उसका एक अन्य साथी चोर भाग निकला.
चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
पकड़ा गया चोर कुचायकोट थाना के नवका टोला के रहने वाले कुंदन सिंदूरिया है. तत्काल कुचायकोट पुलिस व सीओ मणि भूषण को सूचना दी. उधर, पकड़े गये चोर को पकड़ कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अब पूरे मामले में पूछताछ कर जांच में जुटी है.
दान पेटी के रुपये की हुई गिनती
उधर, एसडीओ अनिल कुमार के आदेश पर सुबह 8:30 बजे पहुंचे सीओ की निगरानी में दान की राशि की गणना कराने के बाद 82 हजार रुपये नजारत में जमा कराये गये. वहीं एक लकड़ी की पेटी में रुपये सड़ चुके थे. इसके कारण उसकी गिनती नहीं हो सकी. उसे सुखाने का काम हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात के 1:30 बजे हाइवे पर रखे गये मंदिर के दान बॉक्स को तोड़ते हुए दो चोरों को देखा गया. मंदिर के अस्थायी पुजारी पं भरत चौबे ने साहस का परिचय दिखाया. उन्होंने एक चोर को दबोच लिया. दूसरा भाग निकला. अब दूसरा कौन है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र होने के कारण चोरी की खबर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी थी. लोगों में आक्रोश देखा गया.
हनुमान जी की कसम, बाबा धाम जाने के लिए की चोरी
दान पेटी को खाली कराने के लिए कई बार दिया गया था आवेदन
मंदिर के अस्थायी पुजारी पं भरत चौबे ने बताया कि दान पेटी भरने की सूचना मेरे द्वारा सीओ, एसडीओ को तीन बार दी गयी, लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया था. नतीजा हुआ कि चोरों की नजर मंदिर की दान पेटी पर टिकी थी. अब घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर