Gopalganj News : हथुृआ में पति से विवाद पर पत्नी, तो करवतही में मां की डांट से बेटी ने फंदे से लटक की खुदकुशी

Gopalganj News : जिले में सुसाइड करने की घटनाएं समाज के लोगों को डरा रही हैं. जो स्थिति बन रही है, उसमें लोगों को जरूरी है कि अपने परिवार के सदस्यों पर नजर रखें.

By GURUDUTT NATH | April 10, 2025 9:54 PM
feature

गोपालगंज. जिले में सुसाइड करने की घटनाएं समाज के लोगों को डरा रही हैं. जो स्थिति बन रही है, उसमें लोगों को जरूरी है कि अपने परिवार के सदस्यों पर नजर रखें. थोड़ा-सा भी बदलाव नजर आये, तो तत्काल उससे खुलकर बातें करने की जरूरत है. साइकोलॉजी के प्रो अरविंद तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार परिवार में अलगाव हो रहा है उसका भी सुसाइड पर गंभीर असर पड़ रहा. परिवार के लोगों के सतर्क रहने पर घटनाओं को रोका जा सकता है.

पति के साथ बाहर जाने की जिद पर अड़ी महिला ने किया सुसाइड

हथुआ. पति ने अपने नवजात बच्चे के साथ जब पत्नी को बाहर ले जाने से मना कर दिया, तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. थाने के बरीइशर टोला डोमहा गांव में एक महिला का शव घर में ही फंदे से लटका मिला. सूचना पर हथुआ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृत महिला मनु यादव की 25 वर्षीय पत्नी सरिता देवी बतायी जाती है. महिला एवं उसके पति परदेश में रहते थे. डेढ़ माह पूर्व वह अपने पति के साथ गांव आयी थी. वहां एक माह पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद उसका पति महिला को घर पर ही छोड़ कर गुरुवार को बाहर जाकर काम करने जाना था.

नाराज महिला बच्चे को लेकर कमरे में हो गयी बंद

इसको लेकर बुधवार को महिला पति के साथ बाहर चलने की जिद पर अड़ गयी. दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. वहां नाराज महिला अपने एक माह के बच्चे के साथ कमरे में चली गयी और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. देर सुबह तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोई आवाज नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर हथुआ थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण महतो दल बल के साथ पहुंचे. वहां दरवाजा तोड़ कर कमरे में पहुंचे तो देखा कि महिला दुपट्टे के फंदे पर लटकी हुई है. महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृत महिला का मायका सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लेहसी गांव में था. वहां मायके के भी परिजन सूचना पर पहुंचे. मायके वालों के चीत्कार से थाना परिसर भी गमगीन हो गया था.

मां ने डांटा, तो बेटी ने दुपट्टे को फंदा बना कर दी जान

कुचायकोट. गोपालपुर थाने के करवतही बाजार में बुधवार की रात एक युवती ने गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका इसी गांव के जयश्री पंडित की 19 वर्षीय बेटी पुतुल कुमारी थी. गुरुवार की सुबह परिजन जब उसके कमरे में गये, तो वह फंदे से लटकी हुई थी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उसकी मां व पिता ने किसी बात को लेकर डांट-फटकार के बाद बुधवार की रात उसकी पिटाई कर दी थी. इसके बाद युवती ने अपने ही घर में एस्बेस्टस की छत वाले कमरे में अपने ही दुपट्टे को गले में बांधकर आत्महत्या कर ली. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतका के दो भाई बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज चुकी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version