Gopalganj News : यूपी में ट्रेन से गिर कर गवंदरी गांव के युवक की गयी जान, मचा कोहराम

Gopalganj News : स्थानीय थाने के गवंदरी गांव के एक युवक की यूपी में ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

By GURUDUTT NATH | April 14, 2025 10:59 PM
feature

थावे. स्थानीय थाने के गवंदरी गांव के एक युवक की यूपी में ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव फकीराना वार्ड नंबर 3 के तपी राम का इकलौता 35 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार राम था. वह अपने परिवार के पालन-पोषण को लेकर पैसा कमाने के लिए अपने घर से एक माह पहले गोरखपुर गया था. वहां पर सिक्यूरिटी गार्ड काम करता था.

घटनास्थल पर ही हो गयी मौत

रविवार को अपने घर आने के लिए गोरखपुर से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर बोगी के गेट पर खड़ा होकर सीवान आ रहा था. जैसे ही ट्रेन यूपी के कुशीनगर जिले के अहिरौली थाने के खुरहुरिया रेलवे ढाला पर पहुंंची, तो युवक ट्रेन गिर गया. वहां पर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आसपास के ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस और अहिरौली थाने की पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृत युवक की पॉकेट से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृत युवक की दो पुत्रियां रिया कुमारी व आदित्य कुमारी हैं.

मृत युवक को बड़ी बेटी रिया ने दी मुखाग्नि

यूपी से एंबुलेंस से रविवार की देर रात में मृत युवक अक्षय का शव गवंदरी गांव में लाया गया. अक्षय का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. बड़ी बेटी रिया कुमारी ने पिता को मुखाग्नि दी. पिता को मुखाग्नि दे रही बेटी को देख पूरा गांव रो पड़ा. परिजनों को स्थानीय मुखिया उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बुलेट सिंह, राहुल कुमार सहित कई लोगों ने सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version