Gopalganj News : सिसई में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, ग्रामीणों व पुलिस में झड़प, तीन आरोपित हिरासत में

Gopalganj News : भोरे. थाना क्षेत्र के सिसई पैठान टोला में मंगलवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सिसई पैठान टोला निवासी कमाल खान के 23 वर्षीय पुत्र कैफ खान के रूप में हुई है.

By GURUDUTT NATH | May 6, 2025 9:41 PM
an image

भोरे. थाना क्षेत्र के सिसई पैठान टोला में मंगलवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सिसई पैठान टोला निवासी कमाल खान के 23 वर्षीय पुत्र कैफ खान के रूप में हुई है. इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है.

ग्रामीण बैंक के पास हुई हत्या की घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सिसई बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते कैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. उसके शरीर पर तीन जगह चाकू के गहरे घाव पाये गये हैं, जबकि एक चाकू सीने में गड़ा हुआ था, जिसे उसी अवस्था में अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तीन आरोपित हिरासत में, तीनों घायल

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के हरिराम यादव, आशीष यादव और बबलू यादव के रूप में हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि ये तीनों युवक भी घायल अवस्था में मिले हैं और उनका इलाज फिलहाल भोरे के रेफरल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता चल सके.

घटना के बाद ग्रामीणों का पुलिस के साथ झड़प

हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गये. भीड़ और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भोरे थाना सहित आसपास के थानों की पुलिस को बुलाया गया. खुद एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत किया.

आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका, दुकानों में तोड़फोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version