गोपालगंज. राज्य खाद्य निगम ने डीएम पवन कुमार सिन्हा के द्वारा भेजे गये आरोप पत्र को गंभीरता लिया है. एसएफसी के मुख्य महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दरभंगा के जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को तत्काल प्रभाव से उनके पैतृक विभाग को वापस कर दिया.
आदेश की प्रति दरभंगा के डीएम को भेजते हुए तत्काल प्रभाव से विरमित करने का निर्देश
अब वे पुन: सहकारिता विभाग में काम करेंगे. इस आदेश की प्रति दरभंगा के डीएम को भेजते हुए तत्काल प्रभाव से विरमित करने का आदेश दिया है. मुख्य महा प्रबंधक ने अपने पत्रांक 1737 दिनांक- 3 जुलाई से डीएम दरभंगा को कार्रवाई से अवगत करा दिया है.
समीक्षा के बाद की गयी कार्रवाई
बता दें कि डीएम गोपालगंज के पत्रांक 528 दिनांक 25 जून के द्वारा कुमार कुंदन, तत्कालीन जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम जो जिला प्रबंधक, दरभंगा के खिलाफ आरोप पत्र भेजते हुए अवगत कराया था कि गोपालगंज पदस्थापन अवधि में एसआइओ डिस्पैच लंबित रखने, लंबित एसआइओ के संबंध में कोई सार्थक कार्रवाई नहीं करने, परिवहन अभिकर्ताओं द्वारा खाद्यान्न डिस्पैच के लिए इकरारनामा के अनुसार वाहन उपलब्ध नहीं कराने पर परिवहन अभिकर्ताओं के विरुद्ध कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गयी. संबंधी कुल 10 आरोपों के लिए आरोप पत्र गठित कर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना को उपलब्ध कराया गया, जिसके आलोक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना द्वारा प्राप्त आरोप पत्र को अग्रेतर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभागीय पत्रांक 1319 दिनांक 01.07.2025 के द्वारा कुंदन के पैतृक विभाग सहकारिता विभाग को भेजा गया है. डीएम के आरोप की गंभीरता एवं उनके कार्यकलापों के समीक्षा के बाद तत्काल प्रभाव से उनकी सेवा पैतृक विभाग सहकारिता विभाग को वापस की गयी.
विभाग को नहीं दे पाये अपना जवाब
निगम के पत्रांक 1541 दिनांक 25.06.2025 के द्वारा कुंदन से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न के प्रेषण-डिस्पैच में अभिरुचि नहीं लेने तथा निगम के पत्रांक 1698 दिनांक 01.07.2025 के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के खाद्यान्न उठाव एवं प्रेषण में शिथिलता बरतने संबंधी आरोप के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, परंतु समय सीमा बीत जाने के बावजूद भी उनके द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया है.
आरोप पत्र में जांच टीम की रिपोर्ट को भी किया गया था संलग्न
डीएम पवन कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लेकर एक्शन मोड़ में आ गये. डीएम ने सरकार को राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक रहे कुंदन कुमार के खिलाफ प्रपत्र क में आरोप पत्र भेजे. आरोप पत्र में जांच टीम की रिपोर्ट को भी संलग्न किया गया था. जांच टीम ने माना है कि कुमार कुंदन, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गोपालगंज द्वारा जन वितरण प्रणाली की मूल भावना एवं उद्देश्यों के प्रतिकूल कार्य करते हुए, उसे बाधित करने की मंशा से विभिन्न स्तरों पर शोषण, दोहन एवं अनियमितताओं को संरक्षण प्रदान किया. सड़े-गले खाद्यान्न की आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को डराने-धमकाने, कम वजन की बोरियों की आपूर्ति की लिखित शिकायतें एवं जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बावजूद इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. कुमार कुंदन द्वारा न तो किसी भी पदाधिकारी, कर्मचारी अथवा डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदकों की मनमानी, शोषण या अन्य अनियमितताओं के विरुद्ध स्वयं कोई यथोचित कार्रवाई की गयी और न ही जिला या विभागीय स्तर पर उपयुक्त कार्रवाई के लिए किसी प्रकार की प्रतिवेदनात्मक पहल की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर