Gopalganj News : थावे मंदिर की आय से अनाथालय और वृद्धाश्रम खोलने पर प्रशासन करे विचार : शिक्षा मंत्री

Gopalganj News : बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में मां सिंहासनी के दरबार में पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय थावे महोत्सव का दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत उद्घाटन हो गया.

By GURUDUTT NATH | April 7, 2025 9:26 PM
feature

थावे. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में मां सिंहासनी के दरबार में पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय थावे महोत्सव का दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत उद्घाटन हो गया. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विधायक कुसुम देवी, रामप्रवेश राय, एमएलसी डाॅ वीरेंद्र नारायण यादव, एमएलसी राजीव कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरि, डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी अवधेश दीक्षित, डीडीसी कुमार विवेक निशांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की तस्वीर को बदलने का किया काम

महोत्सव को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि थावे मां के दरबार में आने वाले चढ़ावे की राशि को सामाजिक व पीड़ितों की सेवा में खर्च किया जा सकता था. प्रशासन को मां को चढ़ने वाले राशि से अनाथालय, वृद्धाश्रम खोलने पर विचार करना चाहिए. वह बड़ी समाजसेवा होगी. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की तस्वीर को बदलने का काम किया है. एक नयी दिशा दी है. विशेष कर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचना को बदला है. जिसके उत्थान की जरूरत है, उसे पूरा किया है. बजट का 20 प्रतिशत आवंटन शिक्षा विभाग को दिया गया है. 2005 में इस राज्य में आठ हजार करोड़ का बजट होता था. आज तीन लाख करोड़ का बजट है. महिला साक्षरता आज 63 प्रतिशत हो गयी है. आज इस जिले में भी आंबेडकर स्कूल, छात्रावास बनाया जा रहा है. जिले के सभी ब्लाक में एक-एक डिग्री कॉलेज बनाने का कार्य किया जा रहा है. शिक्षा एक सशक्त माध्यम है. इससे विकास की रफ्तार बढ़ेगी. एनडीए की सरकार हर तरीके से मेहनत कर रही है. शिक्षा, नौकरी व रोजगार का मौका मिला. बिहार सरकार की तरफ से नौ लाख नौकरी दे दी गयी है. शिक्षा विभाग में 40 प्रतिशत महिलाएं हैं. साथ ही पुलिस विभाग में 30 हजार से अधिक महिलाएं हैं, जो पूरे देश में सर्वाधिक है.

थावे में बढ़ेगा रोजगार का अवसर

डीएम ने कहा कि भक्त रहषु की पुकार पर दुर्गा मां कामख्या से होते आमी, घोड़ा घाट आदि स्थान होते थावे पहुंचीं. थावे मां के स्थान को सिद्ध पीठ भी कहा जाता है. शारदीय और चैत्र नवरात्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं. ऐसी मान्यता है कि मां के दर्शन से सबकी मुरादें पूरी हो जाती हैं. प्रगति यात्रा चार जनवरी को संपन्न हुई. उसमें मुख्यमंत्री के द्वारा कई योजनाएं स्वीकृत की गयीं. 60 करोड़ की राशि से यहां का विकास हो रहा. मौलिक विकास होगा. जैसे शौचालय है. बाल वाटिका है. उससे दो तालाबों का निर्माण होगा. दुकानों का निर्माण होगा. चार किमी लंबी सड़क बनेगी. यहां रोजगार के लिए भी बढ़ावा मिलेगा. विधायक कुसुम देवी ने कहा कि थावे महोत्सव को हम बधाई देते है. विधायक रामप्रवेश राय ने प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की. वहीं एमएलसी राजीव कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षा पर बजट का 20% राशि खर्च करती है. इसको लेकर शिक्षा का माहौल बदला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version