Gopalganj News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान आगमन को लेकर गोपालगंज प्रशासन अलर्ट

Gopalganj News : गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी सीवान आगमन को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में आ चुका है.

By GURUDUTT NATH | June 18, 2025 9:35 PM
an image

गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी सीवान आगमन को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में आ चुका है. इसी क्रम में बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने विधि-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की.

ईमानदारीपूर्वक करें कर्तव्यों का निर्वहन

ब्रीफिंग में अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में सतर्कता बरतते हुए, कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये गये. प्रधानमंत्री की सुरक्षा, आमजन की सुविधा और शांतिपूर्ण वातावरण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया गया. डीएम ने निर्देश दिया कि बुधवार की रात से ही सभी वाहनों की सघन जांच की जाये और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो. साथ ही, जनता से अपील की गयी कि वे सहयोग करें और प्रशासन द्वारा तय किए गए सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें.

संवेदनशील स्थलों पर रहेगी निगरानी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा बल (एसपीजी) की तैनाती की गयी है. संवेदनशील स्थलों पर निगरानी के लिए समाहरणालय में एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिससे पूरे इलाके की लगातार मॉनीटरिंग की जायेगी. वहीं, आगमन दिवस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. सभी वाहनों का संचालन निर्धारित मार्गों से ही किया जायेगा, ताकि ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से बचा जा सके. आमजन से अपील की गयी है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

कानून व्यवस्था बनाये रखने को किये गये व्यापक इंतजाम

कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, और निगरानी टीमों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. भीड़ नियंत्रण एवं आपात स्थितियों से निबटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल भी अलर्ट मोड में हैं. ब्रीफिंग में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन, अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज अनिल कुमार, हथुआ के एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, एनएचएआइ परियोजना निदेशक, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार, डीएसपी ट्रैफिक सोमेश कुमार मिश्रा, डीएसपी रक्षित, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी व अन्य प्रतिनियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version