गोपालगंज. ईद उल अजहा. कुर्बानी का त्योहार बकरीद सात जून को मनाया जायेगा. बकरीद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. गुरुवार को जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की. बैठक में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए व्यापक सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गयी.
सभी इलाकों में लगातार गश्ती होगी
डीएम ने बताया कि जिलेभर में संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी इलाकों में लगातार गश्ती व निगरानी के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने दोनों अनुमंडलों के एसडीएम, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर लें. शांति समिति के सदस्यों से फीडबैक लेते हुए डीएम ने लोगों से त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. डीएम ने बताया कि जिले के कुल 303 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. वहीं, कंट्रोल रूम से इसकी मॉनीटरिंग होगी.
ईदगाहों और मस्जिदों में तैयारियां अंतिम चरण में
इधर, बकरीद की नमाज को लेकर जिलेभर की ईदगाहों और मस्जिदों में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. नमाज के लिए समय-सारणी जारी कर दी गयी है. नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही धूप से बचाव के लिए नमाज स्थलों पर टेंट और तिरपाल लगाने का काम भी तेजी से हो रहा है. प्रशासन और जनता दोनों मिलकर त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की दिशा में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है