Gopalganj News : जिला प्रशासन ने महादलित बस्ती में लगाया विशेष शिविर, 22 योजनाओं का लोगों को मिला लाभ
Gopalganj News : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के विशेष शिविर का आयोजन सदर प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के हरिहरपुर महादलित बस्ती में किया गया.
By GURUDUTT NATH | April 14, 2025 10:41 PM
गोपालगंज. भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के विशेष शिविर का आयोजन सदर प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के हरिहरपुर महादलित बस्ती में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. अधिकारियों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.
पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित 22 प्रकार की योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया. इन योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, स्टूडेंट स्कॉलरशिप, रोजगार योजना, किसान सहायता योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाएं शामिल थीं.
हर जरूरतमंद तक पहुंचेगा लाभ
मौके पर मौजूद रहे प्रशासनिक पदाधिकार
ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .