Gopalganj News : स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, कॉलेजों में आज होगा वितरण
Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021- 24 तथा सत्र 2022-25 के फाइनल इयर की परीक्षा नौ मई से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं का एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है.
By GURUDUTT NATH | May 7, 2025 9:29 PM
गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021- 24 तथा सत्र 2022-25 के फाइनल इयर की परीक्षा नौ मई से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं का एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है. डिग्री कॉलेजों में गुरुवार से एडमिट कार्ड का वितरण शुरू हो जायेगा. फाइनल इयर का एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्रों को कॉलेज में सेकेंड इयर के परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना होगा.
प्राचार्य के हस्ताक्षर तथा मुहर के बाद मिलेगा एडमिट कार्ड
बुधवार की दोपहर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अपनी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया. साथ ही डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों को एडमिट कार्ड के वितरण के निर्देश भी दिये. कॉलेजों में बुधवार की शाम तक एडमिट कार्ड डाउनलोड किया गया. गुुरुवार को प्राचार्य के हस्ताक्षर तथा मुहर के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जायेगा. कॉलेज की ओर से बताया गया कि कुछ छात्रों का एडमिट कार्ड ही जारी किया गया है. चूंकि विवि के निर्देश पर फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म भरने का काम बुधवार को भी जारी रहा. ऐसे में पूर्व में परीक्षा फॉर्म भर चुके छात्राें का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. गुरुवार को अन्य छात्रों का एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है.
कल से शुरू हो जायेगी परीक्षा, एडमिट कार्ड के टेंशन में छात्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .