Gopalganj News : सड़क हादसे में वृद्ध की मौत के बाद थाना गेट पर रात 11 बजे तक चला विरोध-प्रदर्शन

Gopalganj News : शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में वृद्ध की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कटेया थाना गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.

By GURUDUTT NATH | April 27, 2025 9:33 PM
feature

कटेया. शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में वृद्ध की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कटेया थाना गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में लोग रात 11 बजे तक थाना गेट पर जुटे रहे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद “, “कटेया थाना मुर्दाबाद ” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

बाइक में ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी थी टक्कर

उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के डुमरिया टोला अमही गांव निवासी वीरेंद्र पटेल अपने रिश्तेदार रमाशंकर पटेल के घर न्योता करने करमैनी गांव गये थे. न्योता कर वापस लौटने के दौरान खुरहुरिया मोड़ के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गएये. आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें कटेया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना कटेया पुलिस को दी गयी.

सूचना के दो घंटे बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने पर जतायी नाराजगी

आरोप है कि सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. थाने से घटनास्थल की दूरी महज एक किलोमीटर होने के बावजूद पुलिस की लापरवाही से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को थाना गेट के पास मुख्य चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया और लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे. पुलिस के समझाने-बुझाने के प्रयास भी विफल रहे. लोग बड़े अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. आखिरकार हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत कराया. एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस की देरी की जांच करायी जायेगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version